Muganj News: मऊगंज लव जिहाद मामले NSA के बाद कलेक्टर का फिर एक्शन, थाना प्रभारी और ASI को एसपी ने किया सस्पेंड

मऊगंज लव जिहाद मामले NSA के बाद कलेक्टर का फिर एक्शन, थाना प्रभारी और ASI को एसपी ने किया सस्पेंड
Mauganj news मऊगंज जिले के सीतापुर में लव जिहाद से जुड़े गम्भीर मामले में लौर पुलिस की लापरवाही बरते जाने को लेकर ख़फा भाजपा विधायक मऊगंज ने लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर और रिश्वत की मांग करने के आरोपों घिरे सहायक उप निरीक्षक फतेहलाल प्रजापति के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से कार्यवाई पर अड़े जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दोषी थाना प्रभारी और ASI को निलंबित किए जाने के बाद कलेक्ट्रेट से उठे बीजेपी विधायक। आपको बता दें इस मामले में मऊगंज कलेक्टर ने अपराधी के विरुद्ध NSA भी लगाया है।
थाना लौर में फरियादी विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 309/24 धारा 296,115(2)351(3),3 (5) बीएनएस में जिला बदर ईमान अली अंसारी के द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध घटित करने पर जिला बदर की धाराओं का उल्लंघन करने के संबंध में कोई कार्यवाही न करने, दिनांक 02.01.2025 को आवेदक विश्वनाथ गुप्ता के द्वारा उसकी नाबालिग लडकी को आरोपी ईमान अंसारी द्वारा बहला फुसलाकर अज्ञात स्थान पर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट करने पर एफआईआर न कर दिनांक 09.01.2025 को बिलंब से अपराध पंजीबद्ध करने दिनाक 15.01.2025 को फरियादी विश्वनाथ गुप्ता एवं सीतागुप्ता द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री प्रीती गुप्ता को ईमान अंसारी एवं अन्य 06 निवासी सीतापुर के द्वारा बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना, ईमान अंसारी द्वारा उसका शारीरिक शोषण करना,

जान से मारने की धमकी देना आदि के संबध में प्रस्तुत आवेदन पत्र एवं दिनांक 17.01.2025 को पुनः आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर भी कार्यवाही न करने के संबंध में प्रथम दृष्टया आरोपों की गभीरता को दृष्टिकोण से घोर लापरवाही प्रदर्शित होने के कारण जगदीश सिंह ठाकुर उनि. थाना प्रभारी लौर एवं फत्तेलाल प्रजापति थाना लौर जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में निलंबित उनि. एवं सउनि. को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी व मुख्यालय रक्षित केन्द्र मऊगज रहेगा तथा रक्षित केन्द्र में होने वाली गणना में वह उपस्थित रहेगे