
रीवा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 से 22 जनवरी तक चलाएं जा रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शहर के धार्मिक स्थल वार्ड क्रमांक 43 चिराहुला मन्दिर तथा वार्ड क्रमांक 44 लक्ष्मण बाग में विशेष स्वच्छता श्रमदान में रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने स्वच्छता श्रमदान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा मन्दिर परिसर की सफाई की गई साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक भी किया गया एवं अपने आस- पास के परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान सफाई मित्र, आईईसी टीम एवं अन्य विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे।
