रीवा से रायपुर ट्रेन चलाने कि सांसद ने उठाई आवाज, विंध्य को मिलेगी नई सौगात
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बिलासपुर एक्सप्रेस को रायपुर फोर्ट तक बढ़ाने की मांग को लेकर मांग उठ रही थी जिसको लेकर अभियान का समर्थन किया सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर मिश्रित जनभावनाओं को देखते हुए ट्रेन के विस्तार की आवश्यकता जताई थी और जल्द विस्तार की मांग की थी
पिछले कुछ दिनों से विंध्य की राजधानी रीवा से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक सीधी ट्रेन अभियान चला रही है जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने इस अभियान में अपना समर्थन जताया और रीवा से बिलासपुर होते हुए रायपुर दुर्ग तक चलने वाली ट्रेनों के विस्तार की मांग की।
रीवा क्षेत्र से हजारों लोग रोजी-रोटी की तलाश में रायपुर या आसपास के शहरों में जाते हैं जिन्हें सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही रीवा के व्यापार एवं पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में रीवा से बिलासपुर तक ट्रेन का नंबर लिखा है 18248-47 विंध्य क्षेत्र की एकमात्र ट्रेन है जो रीवा, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज के यात्रियों को रीवा से बिलासपुर तक जोड़ती है यह ट्रेन बिलासपुर मंडल के जोन एसईसीआर की गाड़ी है इस गाड़ी का पूरा रखरखाव बिलासपुर में किया जाता है।