Rewa

MP Railway: विंध्य के इस छोटे रेलवे स्टेशन को मिली 8 ट्रेनों की सौगात, समय में बदलाव

यात्री सुविधाओं के विस्तार के तहत रेल मंत्रालय ने पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली आठ प्रमुख ट्रेनों को अगले छह महीने तक सिंगरौली जिले के बरगवां स्टेशन पर 2 मिनट का ट्रायल स्टॉप देने का फैसला किया है। यह नई सुविधा 27 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी. इस फैसले से यात्री आसानी से ट्रेन बदल कर बरगवां स्टेशन तक यात्रा कर सकेंगे.

यह ट्रेन बरगवां स्टेशन पर रुकेगी  MP Railway
ट्रेन नंबर 19413: अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस

ठहरने की तारीखें: 29 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक।  समय: आगमन रात्रि 20:18 बजे / प्रस्थान रात्रि 20:20 बजे ट्रेन नंबर 19414: कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस -रहने की तारीख: 01 सितंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक. समय: आगमन प्रातः 05:46 बजे / प्रस्थान प्रातः 05:48 बजे ट्रेन नंबर 19607: कोलकाता-मदर जंक्शन एक्सप्रेस -रहने की तारीख: 30 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक.  समय: आगमन प्रातः 05:46 बजे / प्रस्थान प्रातः 05:48 बजे ट्रेन नंबर 19608: मदर जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस -रहने की तारीख: 28 अगस्त 2024 से 26 फरवरी 2025 तक.  समय: आगमन रात्रि 20:18 बजे / प्रस्थान रात्रि 20:20 बजे ट्रेन नंबर 18009: संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस -रहने की तारीख: 31 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक.  समय: आगमन प्रातः 05:46 बजे / प्रस्थान प्रातः 05:48 बजे ट्रेन नंबर 18010: अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस

ठहरने की तारीखें: 02 सितंबर 2024 से 01 मार्च 2025 तक।  समय: आगमन रात्रि 20:18 बजे / प्रस्थान रात्रि 20:20 बजे ट्रेन नंबर 13025: हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस
ठहरने की तारीखें: 27 अगस्त 2024 से 26 फरवरी 2025 तक।  समय: आगमन प्रातः 05:46 बजे / प्रस्थान प्रातः 05:48 बजे ट्रेन नंबर 13026: भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस -रहने की तारीख: 28 अगस्त 2024 से 27 फरवरी 2025 तक.  समय: आगमन रात्रि 20:18 बजे / प्रस्थान रात्रि 20:20 बजे

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp