MP News: महिला तहसीलदार का वीडियो वायरल, सीएम के आदेश पर तबादला,
मध्य प्रदेश में किसान के साथ बहस करने वाली महिला तहसीदार का वीडियो वायरल हुआ, तो हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई. इस वायरल वीडियो में महिला तहसीलदार ने किसान के साथ बातचीत में कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उस महिला तहसीदार के तबादले का आदेश दे दिया.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने देवास जिले के सोनकच्छ में तैनात तहसीलदार अंजली गुप्ता के वीडियो का संज्ञान लिया है और कहा है कि अधिकारियों को लोगों के साथ बातचीत करते समय सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनके निर्देश पर कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है. सुशासन ही मेरी सरकार का मूल मंत्र है.
बता दें कि तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अंजली गुप्ता को एक किसान के भूखंड पर बिजली ट्रांसमिशन फर्म के टावर को स्थापित करने पर बहस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह अपने आस-पास के लोगों के एक समूह पर गुस्से में चिल्ला भी रही हैं.