Madhya Pradesh

MP News: 12 हजार अतिथि शिक्षकों को राहत, 30 फीसद से कम परिणाम वाले भी कर सकेंगे आवेदन

Mp news प्रदेश के 12 हजार अतिथि शिक्षकों के आंदोलन के बाद शासन ने इन सभी को बड़ी राहत दी है। सभी अतिथि शिक्षकों को आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिन स्कूलाें का 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परिणाम 30 फीसद से कम आया था।

उनके अतिथि शिक्षकों को सेवा में नहीं रखने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद इनके पोर्टल पर आवेदन करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस दायरे में करीब 12 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक आ रहे थे।

इनके आंदोलन के बाद अब शासन ने पोर्टल खोल दिया है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बता दें, कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार खाली पद हैं। स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी है। उधर,स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डा. संजय गोयल का कहना है कि अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल विभागीय मंत्री से मिलने आया था।

इसमें इस बात पर सहमति बनी थी कि फिलहाल पोर्टल सभी के लिए खोल दिया जाए। इसमें सभी लोग आवेदन कर लें और फिर एक-एक प्रकरण का परीक्षण कर आगामी निर्णय लिया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम पूर्व में कैसा था और क्या बाद में वह प्रभावित हुआ है।इसके आधार पर इनकी नियुक्ति संबंधी निर्णय लिया जाएगा।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp