Madhya Pradesh

Mp news इस दिन बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए एक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए एक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। महाशिवरात्रि के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस अस्पताल के निर्माण में 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसकी जानकारी खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी है।

उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर हाल में 22 फरवरी की रात तक बागेश्वर धाम पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व मंच पर अलग पहचान दिलाई है और अब वो खुद इस पुनीत कार्य का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस कैंसर हॉस्पिटल को 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा इसमें लगभग 100 बिस्तर रहेंगे, जहां पर कैंसर मरीजों का इलाज होगा।

बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को देखते हुए कैंसर अस्पताल का निर्माण एक बहुत बड़ा कदम होगा। इस अस्पताल के बनने से न सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि आसपास के इलाकों के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि सेवा का सबसे बड़ा केंद्र होगा, जहां जरूरतमंदों को बेहतरीन इलाज मिलेगा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp