Breaking News

Mp news अब मध्य प्रदेश के ग्रामीण युवा करेंगे पटवारी का कार्य, फसलों के गिरदावरी के लिए मिलेंगे 10 हजार

आठवीं पास युवाओं को डिजिटल क्रॉप सर्वे गिरदावरी का कार्य देने जा रही है इन युवाओं को हर सीजन ₹10000 तक दिए जाएंगे

मध्य प्रदेश शासन की तरफ से अब आठवीं पास युवाओं को डिजिटल क्रॉप सर्वे गिरदावरी का कार्य देने जा रही है इन युवाओं को हर सीजन ₹10000 तक दिए जाएंगे इस कार्य के लिए 1000 खसरों की फोटो खींचकर सारी डाटा मोबाइल ऐप पर अपलोड करना पड़ेगा 1 साल में तीन बार सर्वे कर फसल उत्पादन का आकलन भी किया जाएगा

इस आधार पर होगा युवाओं का चयन
सर्वप्रथम भू अभिलेख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी 25 जुलाई तक चयनित युवाओं को प्रशिक्षण जिला में दिया जाएगा प्रशिक्षण में जानकारी दी जाएगी कि कैसे मोबाइल एप्लीकेशन से सर्वे करना है जिसके बाद एक अगस्त से पटवारी युवाओं को खसरा विवरण करेंगे फिर सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा

सबसे पहले खरीफ फसलों की फोटो खींचकर एरिया दर्ज पर करना होगा कैमरा या फिर मोबाइल की सहायता से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाएगा जियो टैगिंग होने से मोबाइल एप्लीकेशन में लोकेशन किस का नाम और खसरा अपने आप आएगा

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रति खसरा पर ₹8 पेमेंट दिया जाएगा जो एक सीजन में ₹10000 तक प्राप्त होंगे एक वर्ष में तीन सीजन कार्य होगा पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp