RewaState

MP News: कल हो सकता है मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल ऐलान, विंध्य में बनने जा रहे ये मंत्री

MP News: कल हो सकता है मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल ऐलान, विंध्य में बनने जा रहे ये मंत्री

Tuesday, December 19, 2023
9:19 PM

मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव सरकार का मंत्रीमंडल गठन कल हो सकता है। ऐसा कहां जा रहा है कि डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में दिग्गज विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी में आज हुई बैठक में ऐसा सुनाई दिया की पहली बार विधायक बने नेताओ को मंत्री नही बनाया जायेगा, विंध्य में उपमुख्यमंत्री पद के बाद मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हो रहा है। कहा जा रहा की सीधी विधायक रीति पाठक को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।


कल हो सकता है। मंत्रीमंडल का विस्तार

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कल मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है और डॉक्टर मोहन यादव की सरकार के मंत्रियों का ऐलान भी हो सकता है। वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात किए. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि कल मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है साथ ही शिवराज सिंह चौहान को भी केंद्र में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के जिन नाम की चर्चा हो रही है उनमें से कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, संपत्तिया उईके, रमेश मेंदोला, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, विष्णु खत्री, भगवान दास सबनानी, अशोक रोहाणी, हेमंत खंडेलवाल, निर्मला भूरिया, प्रदीप लारिया, संजय पाठक शामिल हैं.

विंध्य में फिर केबिनेट मंत्री

पूर्व जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल के बाद एक बार फिर विंध्य के सीधी विधानसभा सीट से रीति पाठक को डॉक्टर मोहन यादव के गठन होने वाले मंत्रिमंडल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसी चर्चा हो रही है रीति पाठक को इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में देखा जा सकता है। इस विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला पेशाब कांड के बाद उन्हें भाजपा ने दरकिनार कर दिया जिसके बाद सांसद को विधानसभा सीट दी गई. और अब कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही,

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp