Rewa news
मछली पालन विभाग में विभिन्न प्रकार की अनुदान आधारित रोजगारमुखी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश्य मछली पालन से जनमानस को लाभ प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मत्स्य पालक लाभ उठा सकते हैं।
विकसित भारत संकल्प का आयोजन जिले में किया जा रहा है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग डॉ. अंजना सिंह द्वारा जिले के समस्त मछली पालन कार्य से सम्बद्ध मत्स्य पालक एवं समिति के सदस्यों एवं अन्य मत्स्य पालन गतिविधियों जैसे नदी नालों, बड़े जलाशयों में मत्स्याखेट तथा मछली विक्रय करने वाले मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ लेने की अपील की है।
यह योजना मत्स्य किसानों को बिना किसी गारंटी के बहुत कम ब्याज पर विभाग एवं बैंकों के समन्वय से संचालित की जा रही है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग द्वारा बताया गया कि भारत विकास संकल्प यात्रा में यह योजना का लाभ ग्राम पंचायत शिविरों में दिलाया जा रहा है। योजनाओं के लाभ लेने के लिये इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक 2 पासपोर्ट फोटो के साथ ग्राम पंचायत शिविरों में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करें।