Satna

Mp news मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में सचिव सरपंच के द्वारा निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा

मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में सचिव सरपंच के द्वारा निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा*



Mp news मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में सचिव सरपंच के द्वारा निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा एवं मुक्ति धाम में काफी अनियमित देखने को मिल रही है कुछ समय पहले मुक्तिधाम चबूतरा का एक  साइड की दीवार गिर गई कम सीमेंट का यूज करके बनाया जा रहा है

यहां तक ग्राम पंचायत से पांच पांच बार कंप्यूटर की राशि एवं लैपटॉप का 50000 सचिव के द्वारा राशि आहरण किया गया और ताम्रकार टेंट हाउस में 50 50000₹20 0000 का काफी भुगतान किया गया ऐसा लगता है की शादियों में जैसे टेंट लगते हैं वैसे ही यहां आए दिन कागजों में टेंट लगाकर पैसे निकासी किया जाता है मोबाइल फंडिंग ओप्पो का निकल गया उसकी राशि 18000 रुपए निकल गई काफी भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में मचा हुआ है सरपंच सचिव की मिली भगत से आम पब्लिक परेशान है सूत्र अमरपाटन के मात्र छाया कंप्यूटर केंद्र में 21925 रुपए का राशि भुगतान किया गया एवं नई रोड भगवान दास के घर से बड़ी पीपल तक रोड निर्माण कराया गया

जिसका मनरेगा में ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों का भी भुगतान दिखाई दे रहा है जो की ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी हैं और वह मजदूरी भी करते हैं ग्राम पंचायत में यह खेल सचिव और सरपंच द्वारा जोर-जोर से किया जा रहा खूब भ्रष्टाचार

About The Author

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp