Mp news उठा उठाकर पटक कर मारूंगा, पुलिस क्या है जानते नहीं हो कुछ इस तरीके से 181 की शिकायतों को दबाव देकर कटवाती है सिविल लाइन पुलिस video viral

सतना। सिविल लाईन थाना पुलिस का 18 जनवरी को एक एैसा वीडियो सामने आया, वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा कि प्रार्थी को जबरजस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है और पुलिस द्वारा तेज-तेज से चिल्लाया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर सिविल लाइन पुलिस द्वारा ऐसा कृत्य क्यों किया जा रहा है। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को संज्ञान लेकर कार्रवाई किये जाने की जरूरत है।
सतना सिविल लाइन थाना अंतर्गत फरियादी दीपक प्रजापति द्वारा 9 नवम्बर 2023 को सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत क्रमांक 24974333 दर्ज कराई गई थी इसमें सिविल लाइन का पुलिस थाना प्रधान आरक्षक राज बहादुर अग्निहोत्री व अ न्य 3 ,4 अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा 18 जनवरी को फरियादी के भट्टे में जबरन पहुंचकर उसके माता-पिता और प्रार्थी के साथ गाली गलौज मारपीट बर्बरता करते हुए पुलिस गाड़ी में जबरन प्रार्थी और उसकी मां गाली गलौज देते हुए थाने ले गई । वहीं प्रार्थी के साथ मारपीट गाली गलौज कर पुलिस वालो ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायत जबरद