Breaking NewsRewaState

Mp news रीवा एवम शहडोल संभाग में मरीजो के लिए निशुल्क मेडिटेशन केंद्र खोले जाएंगे।

रीवा एवम शहडोल संभाग में मरीजो के लिए निशुल्क मेडिटेशन केंद्र खोले जाएंगे।

रीवा:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झिरिया रीवा में चिकित्सा विशेषज्ञों का एक स्नेह मिलन अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डॉ बी एल मिश्रा ने कहा कि मेडिटेशन एक बहुत ही कारगर विधि है, जिसके माध्यम से मरीज को बीमारी से सहज लाभ मिलता है और जल्दी वह स्वस्थ होते हैं।

अतः रीवा संभाग एवं शहडोल में सभी स्थानों में मेडिटेशन के निशुल्क कैंप किए जाएंगे ताकि सभी बीमारियों का इलाज चिकित्सक संवेदना एवं खुशी-खुशी से कर सके। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज केंद्र में प्रमुख चिकित्सकों में डॉक्टर पंकज चौधरी प्राध्यापक नेत्र रोग विज्ञान मेडिकल कॉलेज रीवा, डॉक्टर एचके पांडे,वाय एस बघेल ,रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन हाजी ए के खान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती बृजबाला सिंह, डॉक्टर ऋचा सिंह, डॉक्टर बिमल दुबे ,डॉक्टर कृष्ण पाल शर्मा,डॉक्टर प्रवीण पटेल , डॉ विकास श्रीवास्तव, डाक्टर साक्षी अंबेडकर, डाक्टर विवेक अंबेडकर, डॉ एम आर तिवारी डाक्टर शशि कांत द्विवेदी, डॉ आर एन नामदेव उपस्थित रहे । जिला पंचायत रीवा की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, पार्षद गुल मोहम्मद अंसारी ने अपने विचार व्यक्त किया

इस अवसर पर विंध्य के लोकप्रिय गीतकार निलेश श्रीवास्तव ने सभी को उमंग उत्साह के गीतों से सबका मन खुशियों से भर दिया। इसके साथ ही विशेष रूप से, केवीएम स्कूल के संचालक डॉक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, नर्सिंग ऑफिसर बीके अंजना तिवारी, प्राचार्य गणेश गुप्ता, समाजसेवी दीपक सिंह पुलिस अधिकारी ,प्राचार्य दीपक तिवारी उपस्थित रहे भोपाल जोन मेडिकल विंग की जो नल कोऑर्डिनेटर डॉ बी के अर्चना बहन ने सभी को मेडिकल विंग की ओर से शुभकामनाएं दी,

क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी ने सभी को प्रतिदिन मेडिटेशन करने और सभी मरीजों को राहत देने, प्रेम से इलाज करने का सबको अपनत्व देने का भाव व्यक्त किया । कार्यक्रम संयोजक एवं नशा मुक्त भारत अभियान के क्षेत्रीय निदेशक वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश भाई ने सभी चिकित्सकों से भी राजयोग मेडिटेशन सीखने का आह्वान किया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp