Mp news लालघाटी पुलिस द्वारा बस चालको के साथ आए दिन मारपीट व अभद्रता की जाती है
भोपाल पुलिस द्वारा लालघाटी में की जाती है बदसलूकी, एक तरफ़ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस की छवि सुधारने में प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लालघाटी पुलिस द्वारा बस चालको के साथ आए दिन मारपीट व अभद्रता की जाती है अभी ताज़ा घटनाक्रम में एक वस चालक को रोककर कागज न होने का बहाना देकर बस रुकाई गई व बसकर्मियों के साथ साथ ही यात्रियों से भी गाली-गलौज व अभद्रता की गई, जबकि नए व्हीकल एक्ट के तहत यात्री वाहनों के नंबरप्लेट से ही बस की संपूर्ण जानकारी निकाली जानी चाहिए… ऐसे मे ये देखना है कि पुलिस की ये गुंडागर्दी कब तक जारी रहेगी व ज़िम्मेदार अधिकारी कब इसपर संज्ञान लेंगे….
भोपाल पुलिस द्वारा लालघाटी में की जाती है बदसलूकी, एक तरफ़ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस की छवि सुधारने में प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लालघाटी पुलिस द्वारा बस चालको के साथ आए दिन मारपीट व अभद्रता की जाती है अभी ताज़ा घटनाक्रम में एक वस चालक को रोककर कागज न होने का बहाना देकर बस रुकाई गई व बसकर्मियों के साथ साथ ही यात्रियों से भी गाली-गलौज व अभद्रता की गई,
जबकि नए व्हीकल एक्ट के तहत यात्री वाहनों के नंबरप्लेट से ही बस की संपूर्ण जानकारी निकाली जानी चाहिए… ऐसे मे ये देखना है कि पुलिस की ये गुंडागर्दी कब तक जारी रहेगी व ज़िम्मेदार अधिकारी कब इसपर संज्ञान लेंगे….पैसा न मिलता देखकर पूरी बस ख़ाली काई गई व जप्ती बनाई गई जो कि पूर्णतः नियम विरूद्ध है…इन सभी के कारण बस के यात्रियों को रातभर असुविधा का सामना करना पड़ा… जब कुछ यात्रियों से हमारी टीम ने बात की तो उनके द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर रोष दर्शाया गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गई।