Rewa

Mp news बयानबाजी के खिलाफ एक्शन मोड़ पर BJP पार्टी, सरकार के खिलाफ बोलने वाले MLA भोपाल तलब, हो सकता है एक्शन

बयानबाजी के खिलाफ भोपाल से खबर बीजेपी अब एक्शन मूड में है पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विधायकों को तलब किया गया है देवरी विधायक बृज हरि पटेरिया को भोपाल तलब किया गया है मऊगंज और नरयावली के विधायकों को भी तलब किया गया है प्रदीप पटेल और प्रदीप लारिया को तलब किया गया है विधायकों की नाराजगी और बयानबाजी पर अब उनसे सवाल पूछे जाएंगे पिछले दिनों कई विधायकों की नाराजगी की खबरें सामने आईं लेकिन अब उन्हें भोपाल तलब किया गया है और बीजेपी एक्शन मूड में है बड़ी खबर पार्टी सरकार के खिलाफ बोलने वाले विधायकों को पार्टी मुख्यालय तलब किया गया है

देवरी विधायक बाजबहारी पटेल मौग नरयावली विधायक प्रदीप पटेल और प्रदीप लारिया को भी भोपाल बुलाया गया है बीजेपी अब एक्शन मूड में है पार्टी और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले विधायकों से पूछताछ की जाएगी उनकी नाराजगी का कारण पूछा जाएगा और अगर समझ में नहीं आया तो कार्रवाई भी हो सकती है।

मऊगंज में आप देख सकते हैं कि किस तरह विधायक ने दंडवत होकर कहा, “मेरे गुंडों से मेरी रक्षा करो।” दरअसल, देवरी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां के विधायक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस समय की दो तस्वीरें। लेकिन अब इन विधायकों को भोपाल तलब किया गया है। हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि क्या इन पर कार्रवाई होगी या फिर सिर्फ इनकी काउंसलिंग की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जहां अनुशासन सिखाया जाता है और उसका पालन करना होता है। अगर आपको कुछ कहना है तो पार्टी कोरम में आकर कहिए। लेकिन चाहे मऊगंज का मामला हो, जो आप दिखा रहे थे कि थाने में पहुंचते ही एडिशनल सुपरिंटेंडेंट के सामने दंडवत हो जाते हैं। इसके अलावा अगर बृज बिहारी की बात करें तो उन्होंने भी सीधे आरोप लगाए।

बल्कि उन्होंने तो सफाई भी दी थी। इसी तरह प्रदीप लारिया की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी बहुत अलग तरीके से नसीहत देने के मूड में है, जिसकी मुझे जानकारी है। एक तरह से चेतावनी दी जाएगी। उनसे कारण भी पूछा जाएगा कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों आई। तो सरकार से भी बात करनी होगी और सरकार से जुड़े लोगों से भी। ये तो होना ही है तो जब ये चर्चा होगी तो खुद मुख्यमंत्री जी, डॉ मोहन यादव, वीडी शर्मा, तनन शर्मा जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनसे बात करेंगे ताकि आने वाले दिनों में ऐसी परिस्थितियाँ न बनें क्योंकि ऐसी चीज़ें बीजेपी की तरफ से बहुत कम देखने को मिलती हैं,

इतना ही नहीं और भी कुछ बड़े वरिष्ठ हैं जैसे कैलाश जी या फिर अगर संजय पाठक की बात करें तो उनके बारे में भी चर्चा है. कुछ बयान आए हैं जो पार्टी लाइन के खिलाफ़ हैं तो आज उस पर भी चर्चा होने वाली है तो बहुत ज़रूरी है, कोई ऐसी कार्रवाई देखने को नहीं मिलेगी लेकिन ये तय है कि स्पष्टीकरण बहुत अलग तरह का होगा ताकि आने वाले दिनों में ऐसी परिस्थितियाँ न बनें और जहाँ पार्टी के अंदर सुधार की गुंजाइश है, उस पर भी आज चर्चा होनी चाहिए, ठीक है, इसका मतलब है कि जितने भी बीजेपी के विधायक हैं जो अपने बयानों और हरकतों से परेशानी खड़ी करते हैं उन्हें बुलाया गया है और उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी.

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp