सिंगरौली। मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लगे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उनके पास से लाखों का गांजा बरामद हुआ है। बताया जाता है कि यह दोनों आरोपी सीमा से लगे सोनभद्र के अनपरा से अवैध तौर पर गांजे की खेप मंगवाकर चितरंगी क्षेत्र में बेचा करते थे। पुलिस ने इस कार्यवाही के साथ अवैध कारोबार में लिप्त नेक्सेस को तोड़ने का सफल प्रयास किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवार शाम मढौली जयंत रोड पर कुछ लोग गांजा लेकर तस्करी करने वाले हैं। अतः मोरवा निरीक्षक ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे के सतत निगरानी में एक टीम गठित कर तस्दीक हेतु भेजा
जहां समय रहते मढौली के पास स्कॉर्पियो रोककर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की भारी खेप बरामद कर ली। पुलिस को स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 64 एन 6611 से 1 लाख 20 हजार कीमत का 12 किलो गांजा बरामद हुआ, जो अलग अलग 12 पैकेट में बंधा था। पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार तीरथ यादव उम्र 28 वर्ष एवं उदय प्रताप यादव उम्र 30 वर्ष दोनों पिता शिवधारी यादव निवासी धवई थाना चितरंगी को अपराध क्रमांक 54/24 धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है। वही गांजा पहुंचने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।