सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय पिलीयन राइडर सहित हेलमेट की अनिवार्यता एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके पालन में मो०यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली एंव पीएस परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं अन्य शहरी एवं ग्रामीण थाना द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियमों की जानकारी एवं प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश के पालन में चलाए जा रहे विशेष जागरुकता अभियान में आज दिनांक 30.01. 2024 को यातायात पुलिस सिंगरौली के द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर विशेष जागरुकता अभियान के दौरान पंपलेट वितरण, वाहनों में स्टीकर लगाना एवं हेलमेट सीटबेल्ट लगाने हेतु उद्योधन देकर यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु अपील की गई एवं हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाईस दी गई है।
साथ ही लोगों को समझाईस दी गई की अधिकांश सड़क दुर्घटनायें तेज रफ्तार वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलानें से होती है। सिंगरौली पुलिस अपील करती है कि शाराब पीकर एवं तेज रफ्तार से वाहन न चलायें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्य लगायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगायें, यातायात नियमों का पालन करें। वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वर्ष 2023 लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को जागरूक किया गया जिसके फलस्वरूप वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण में 16 फिसदी की कमी एवं सड़क दुर्घटनाओं के मृत्यु दर में 12 फिसदी की कमी दर्ज की गई है निरी आरपी मिश्रा सउनि सुखदायक रावत, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि हॉमिद खॉन, सउनि शिवेन्द्र सिंह, सउनि कुंजलाल पटेल, पटेल एवं समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।