Breaking NewsMadhya Pradesh

Mp  news MP में 12 और जिलाअध्यक्ष घोषित, 9 चेहरे एक बार फ़िर हुए रिपीट, शिवराज – मोहन की पसंद पर लगी मुहर

Mp news मध्य प्रदेश में भाजपा ने तीसरी सूची में 12 और जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। सागर में पहली बार दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। यहां सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में रानी कुशवाह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जबलपुर में रत्नेश सोनकर, ग्वालियर शहर में जयप्रकाश राजोरिया और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को कमान सौंपी गई है।

भाजपा ने पहली बार, दूसरी बार 18 और तीसरी बार 12 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। इसके साथ ही अब तक 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। तीसरी सूची में दो जिला अध्यक्षों की पुनरावृत्ति भाजपा की तीसरी सूची में दो जिला अध्यक्षों की पुनरावृत्ति हुई है। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को घोषित 18 जिला अध्यक्षों में से 9 की पुनरावृत्ति हुई।

सोमवार रात जारी 18 जिला अध्यक्षों में से 9 को दोहराया गया है। रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान सौंपी गई है।

सीएम की पसंद को प्राथमिकता
भाजपा जिला अध्यक्षों के चयन में सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पसंद को ध्यान में रखा गया है। सीएम के गृह जिले उज्जैन शहर में संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उज्जैन शहर और ग्रामीण के अध्यक्ष सीएम डॉ. मोहन यादव के करीबी हैं।



वहीं, विदिशा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद महाराज सिंह दांगी को कमान सौंपी गई है। दोनों अध्यक्षों को पन्ना और छतरपुर में दोहराया गया है, जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आते हैं।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp