MP lok sabha election 2024 dates: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव का ऐलान, चार चरण में होगी वोटिंग; देखें पूरी लिस्ट
Madhya Pradesh lok sabha election 2024
dates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ देशभर में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। इस बार का चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल 7 चरणों में होगा। मतगणना 4 जून को होगी। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। साल 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में एक सीट गई थी। इस बार एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होने हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में चार फेज में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) को 6 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को 7 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 मई (मंगलवार) को 8 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं एमपी में चौथे चरण के तहत 13 मई (सोमवार) को 8 सीटों पर मतदान होगा।