दो हजार से ज्यादा लोक गायकों ने फाग गीतों की दी प्रस्तुति
127 गांवों में आयोजित हुआ फाग गीतों का कार्यक्रम
सीधी विंध्य की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा को संरक्षित एवं संवर्धित करने के उद्देश्य से अंगराग समिति लकोड़ा एवं उत्थान सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक समिति सीधी के तत्वाधान में सीधी, सिंगरौली जिले में फागुन के महीने में 21 दिवसीय फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार को शिवराजपुर में किया गया। जिसमें हजारों लोक कलाकारों ने अपनी सहभागिता निभाई।
जिसमें सीधी-ङ्क्षसगरौली के 2 हजार से ज्यादा लोक गायकों ने अपने फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उक्त महोत्सव का आयोजन करीब 127 गांवों में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महोत्सव के संयोजक नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त महोत्सव को सुचारू रूप से संचालन में जिले के वरिष्ट पत्रकार अखिलेश पाण्डेय, समाजसेवी विजय सिंह, कमलेन्द्र सिंह डब्बू का विशेष योगदान रहा है।
उन्होने बताया है कि विमल सिंह दादा, रविकर भाई, राजन सोमवंशी भाई, राजबहोरन सिंह बहेरा, सतीश सिंह सुकवारी, धीरू भाई खड्डी, संतोष कुमार द्विवेदी, रावेन्द्र प्रजापति, संतोष यादव, अनुपम विश्वकर्मा सुनील तिवारी, भगवान सिंह, राहुल पटेल, अनिल पटेल, उदयभान पटेल, दिनेश पटेल, लल्लू भैया, मनबिसराम कोल, राम धुम्मा, वृहस्पति पटेल, नरेश सिंह, प्रेम सिंह, रामानुज पटेल, अच्छेलाल पटेल, केमलभान सिंह, हरिश्चंद्र मिश्रा, भैयालाल विश्वकर्मा, अरविंद पटेल, राजमणि कोल, संस्कीरत मिश्रा, संतोष कुमार द्विवेदी, राजभान सिंह, लाल बहादुर घासी, राजभान साहू आदि का महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।