Mohan Yadav ने Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री बने
उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गये हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल मंगू भाई के सामने शपथ ली.-जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने बजी शपथ ली मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे . अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल आए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंचे. मोहन यादव ने सबसे पहले उनका स्वागत किया. उनके बाद शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह को गुलदस्ता भेंट किया. शामिल होने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल थे।
आपको बता दे की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जौहर 2023 में मध्य प्रदेश की एकतरफा जीत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल व्याप्त है वही आज मध्य प्रदेश के सभी नवनियुक्त मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर मंत्री का पदभार भी ग्रहण कर लिया है आपको बता दे की शपथ समारोह के कार्यक्रम में देश के कई मंत्री पहुंचे थे जिसमें प्रधानमंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नाडा भारत के राष्ट्रपति मंगू भाई ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई है