मोदी सरकार किसान विरोधी ,किसानों की मांगे तत्काल मानी जाए:ज्ञान सिंह
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगुवाई में किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों के समर्थन में कांग्रेस 29 फरवरी को वीथिका भवन प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर रही है पत्रकार वार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है आज देश का किसान अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहता है
जिसका वादा भाजपा की केंद्र सरकार ने तीन वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन अब अपने वादे को पूरा न करके किसानों के आंदोलन को दमनकारी नीति से दबाना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों के साथ है और उनकी आवाज बुलंद करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है उन्होंने आगे कहा कि महंगाई बेरोजगारी का भ्रष्टाचार भाजपा सरकार में चरम पर है आवारा पशुओं की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है
किसानों को अपनी फसल बचना मुश्किल हो रहा है अतिवृष्टि और ओला से किसानों की फसल बर्बाद हो गई लेकिन प्रशासन ने आज तक सर्वे नहीं किया इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस का धरना आयोजित है जिलाध्यक्ष ने किसान भाईयों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचने की अपील की है ।