मंत्री प्रह्लाद पटेल ने संभाला कार्यभार,समीक्षा बैठक के बाद किया बड़ा ऐलान- जल्द करेंगे रिक्त पदों की परिपूर्ति
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्रालय देश में दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थान रखता है. प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान इसमें सहरिया बैगा और भारिया इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की तर्ज़ पर उनको मकान देना. इन तक ग्राम सड़क योजना में सड़क पहुँचाना,100 दिन का रोडमैप बनाया है.
हम इनको लेकर काम करेंगे और आप सब से चर्चा करेंगे. पदनाम परिवर्तन द्वारा पदोन्नति से रिक्त पदों की परिपूर्ति हम अति शीघ्र करेंगे,2 लाख, शौचालय, और मंगरेगा के तहत मजदूरी की राशि अलग से मिलेगी. विभाग का 100 दिन का रोड मैप तैयार किया जा रहा है।श्रम मंत्रालय में लेबर मैनेजमेंट केस पोर्टल पर सभी लंबित प्रकरण दर्ज होने. 100 दिन बाद सभी कैसे पोर्टल पर ही दर्ज होंगे. श्रम मंत्रालय में जल्द लंबित पदों पर भर्तियां करेंगे. मजदूरों को कौशल प्रशिक्षण केंद्र के जरिए ट्रेनिंग ली गति बढ़ाएंगे।