Breaking NewsState
Microsoft Copilot का एंड्रॉयड ऐप हुआ लॉन्च, फ्री में मिलेगा GPT-4 का मजा, जानिए डिटेल्स
Microsoft ने Android users के लिए Copilot ऐप लॉन्च कर दिया है. ये ऐप आपको GPT-4 का फ्री एक्सेस देता है. कंपनी ने लगभग एक महीने पहले Bing Chat को Copilot के नाम से रिब्रांड करने का ऐलान किया था. ये ऐप पूरी तरह से फ्री है और इसे यूज करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की जरूरत भी नहीं होगी.
Microsoft Copilot लेटेस्ट OpenAl मॉडल GPT-4 और Dall-E3 पर काम करता है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट के Copilot की खास बातें.
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ऐप Android यूजर्स के लिए फ्री है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये आपके तमाम सवालों के लिए एक सॉल्यूशन के रूप में काम करता है. आप इस ऐप पर बातचीत कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं या तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं.