एनटीपीसी विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा मेगा सेफ्टी पेप टॉक का किया गया आयोजन
एनटीपीसी विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने के लिए एनटीपीसी विंध्याचल ने स्टेज 5 में मेगा पेप टॉक का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करने और कार्य के दौरान होने वाले खतरों से नियंत्रण व उपाय के बारे में जागरूक करना है।
जिसमें परियोजना प्रमुख श्री ई सत्यफणी, जीएम (ओ एंड एम) श्री राजेश भारद्वाज, जीएम (ओ पी एन) श्री पार्थ नाग, जीएम (ई एम डी) सुरेश कुमार वरयानी, जीएम (जी सी डी) सुजय करमाकर, जीएम (मेंटेनेंस) जोयदीप घोष, एचओडी श्री अंजन कुमार पाल, एचओडी (सुरक्षा) श्री आशीष कुमार अग्रवाल तथा विभाग के सभी अनुभागीय प्रमुखों और विभिन्न विभागों के कार्यकारी उपस्थिति रहें। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मेगा सेफ्टी पेप टॉक की शुरुआत एजीएम सेफ्टी के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने दुर्घटनाओं को जानकारी देते हुए कहा कि हम सब परिसर के सैनिक है और हम यहां पसीना बहाने आए हैं न की खून बहाने।
मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करने और कार्य के दौरान होने वाले खतरों से नियंत्रण व उपाय के बारे में जागरूक करना है।