रीवा प्रस्तावित मोटरयान कानून में नए प्रावधानों के विरोध में जिले भर में वाहन चालक हड़ताल पर रहे। इसके कारण बस, ट्रक तथा अन्य वाहनों का संचालन प्रभावित रहा। रीवा शहर में ऑटो रिक्शा भी सीमित संख्या में चले। इस स्थिति से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में बस एसोसिएशन तथा ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रस्तावित नए कानूनों के संबंध में यदि वाहन चालकों को आपत्ति है तो उसे उचित माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाएं। वाहन चालकों की उचित मांगों पर विचार किया जाएगा। जो वाहन चालक स्वेच्छा से वाहन चला रहे हैं उन्हें अन्य चालक परेशान न करें। निजी वाहनों तथा आवश्यक सेवा के वाहनों के संचालन में बाधा डालने का प्रयास न करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि वाहन चालक अपनी उचित मांगों से अवगत कराएं। बस मालिक तथा ट्रक मालिक अपने वाहनों का संचालन शुरू करें। वाहनों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। जिले भर में राजस्व और पुलिस अधिकारी के दल तैनात किए गए हैं। इनके द्वारा पेट्रोल पंप तथा सभी प्रमुख सड़कों पर निगरानी की जा रही है। वाहनों को हानि पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एंबुलेंस, पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य पदार्थ, फल-सब्जी, चिकित्सा वाहन तथा अन्य अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों को न रोकें। यदि कोई वाहन चालक स्वेच्छा से वाहन चला रहा है तो किसी प्रकार की बाधा न डालें। बैठक में बस तथा ट्रक एसोसिएशन ने दो जनवरी से वाहनों का संचालन करने की सहमति दी। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी ने प्रस्तावित नए कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज शर्मा, अन्य अधिकारी तथा बस एवं ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।