Rewa

Mauganj news मऊगंज में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए दो थाना प्रभारियों के तबादले, यहां देखें कहां हुई पोस्टिंग

Mauganj news मऊगंज : जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं. यह कदम जिले में अपराध पर लगाम लगाने और पुलिसिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

एसपी के आदेशानुसार, उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर को मऊगंज पुलिस लाइन से नईगढ़ी थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, नईगढ़ी थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक गोविंद तिवारी को लौर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आदेश के तहत दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्थापना शाखा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमद और रवानगी का रोजनामचा संधारित करने के लिए कहा गया है.

पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि अपराध नियंत्रण और नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवाएं प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. गौरतलब है कि मऊगंज पुलिस प्रशासन लगातार अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है। हालिया तबादले इसी दिशा में एक अहम प्रयास माने जा रहे हैं.

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp