
Mauganj news रीवा . मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जनपद पंचायत नईगढ़ी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कल्पना यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देशित कैंप आयोजित नहीं किया गया और संयुक्त कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सीईओ अनुपस्थित पाई गईं। कलेक्टर ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा।
