mauganjRewa

Mauganj News नईगढी थाना पुलिस ने नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महज 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार



Mauganj News मऊगंज पुलिस अधीक्षक श्रीमती रसना ठाकुर के निर्देशन मे, अति० पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय एवं एसडीओपी मऊगंज श्रीमती अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिह ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को घटना के महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है,

पुलिस ने बताया कि…दिनांक 27.02.2025 को फरियादिया/नाबालिग पीडिता द्वारा थाना उपस्थित आकर एक आवेदन पत्र दिया कि आरोपी गोलू कोल पिता त्रिवेणी प्रसाद कोल उम्र 26 वर्ष निवासी छिपिया थाना मउगंज जिला मऊगंज के द्वारा बलात्कार करने तथा घटना के संबंध मे किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी के संबंध में पेश किया,

फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 65(2), 79 बीएनएस एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया,
दौरान विवेचना आरोपी गोलू कोल पिता त्रिवेणी प्रसाद कोल उम्र 26 वर्ष निवासी छिपिया थाना मउगंज जिला मऊगंज को दिनाँक 27.02.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया, और उसे न्यायालय मऊगंज में पेश कर दिया गया है।

उक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका*
नईगढ़ी थाना प्रभारी उप.निरी. जगदीश सिह ठाकुर, उनि. प्रज्ञा पटेल थाना मउगंज, उनि ए.पी. मिश्रा, प्र.आर. रामकुमार भास्कर, प्र.आर. रावेन्द्र कुशवाहा, आर. अवनीश पाण्डेय, आर. चन्दन यादव, आर. विवेकानन्द यादव की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp