mauganj

Mauganj News पद संभालते ही एक्शन मोड पर मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Mauganj news मऊगंज हिंसा के बाद मोहन यादव सरकार ने मऊगंज के तत्कालीन कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के स्थान पर संजय कुमार जैन को पदस्थापना की जिसके बाद मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन एक्शन मोड पर नजर आए. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है. उन्होंने कहां है कि प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य पथ पर नजर आए. अगर लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी

जिले में सरकारी कार्यालयों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें और पूरे कार्यालयीन समय तक कार्यरत रहें। इसके अलावा, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी शासकीय, न्यायालयीन कार्य या भ्रमण पर जाता है, तो उसे पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा। प्रशासन का यह कदम सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

15 मार्च को मऊगंज के शाहपुर थाना अंतर्गत गडरा गांव में हुई हिंसा के बाद मोहन यादव सरकार हाई अलर्ट पर है।

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के तबादले के बाद मऊगंज कलेक्ट्रेट की कमान संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को बनाया गया। यहां तक की मोहन यादव सरकार ने आई प्रभारी साकेत प्रसाद पांडे को भी रीवा रेंज से हटाकर मुख्यालय भोपाल तैनात किया है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp