
Mauganj news मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा मोड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जंगली चीता अचानक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सी.एम. सिंह पटेल के घर में घुस आया। इस घटना से पूरे गांव में डर का माहौल फैल गया। जानकारी के मुताबिक, गांव आंबी के कुछ बच्चे खेत की ओर शौच के लिए गए थे। तभी झाड़ियों से अचानक एक चीता निकल आया और बच्चों की ओर झपट पड़ा। गनीमत रही कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ, लेकिन डर के मारे सभी बच्चे भाग गए। चीता भी भागता हुआ सीधा भाजपा नेता के घर में जा घुसा।
घटना के समय जब चीता घर में घुसा, तब घर में मौजूद परिवार वालों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है ताकि चीता गांव में बाहर न निकल सके।
वन विभाग की टीम अब चीते को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश कर रही है। टीम ट्रैंक्विलाइजर गन और पिंजरे का इस्तेमाल कर रही है ताकि बिना किसी नुकसान के चीते को पकड़ा जा सके। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। प्रशासन ने गांव वालों से कहा है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। पूरी सुरक्षा व्यवस्था कंट्रोल में है।

