Mauganj News पेयजल समस्या निराकरण के लिए मऊगंज में प्रकोष्ठ गठित फोन नम्बर 07663-299023 पर की जा सकती है शिकायत

Mauganj News मऊगंज जिले में ग्रीष्म ऋतु में जनजनित बीमारियों एवं संभावित पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण नियंत्रण एवं रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसका फोन नं. 07663-299023 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी संजीव कुमार तिवारी उपयंत्री मोबाइल नंबर 9993915589 हैं।
कंट्रोल रूम में सहायक वर्ग तीन राजेश प्रताप सिंह मोबाइल नम्बर 7987195556 को भी तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम में दिलीप साकेत मोबाइल नम्बर 9993788577 तथा सौरभ मिश्रा सहायक वर्ग तीन को प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक तैनात किया गया है। भूपेन्द्र अहिरवार मोबाइल नंबर 8109785974 तथा दिनेश कोल भृत्य मोबाइल नंबर 9644632404 को दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक तैनात किया गया है।
