Mp news 52 परी मे किस्मत आजमा रहे 10 लोगो को मैहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनाँक 30/01/24 को रात्रि करीब 02 बजे थाना प्रभारी मैहर को सूचना मिली कि केजेएस फैक्ट्री पुलिया के पास बिजली के खंभे के नीचे काफी भीड़ लगी हुई है एवं ताश के पत्तो के साथ हार- जीत की बाजी लगाते हुए जुआ खेल रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगो मे काफी दहशत का माहौल उत्पन्न है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मैहर द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत उनके द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी नादन के साथ संयुक्त रूप अलग-अलग टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए केजेएस फैक्ट्री पुलिया के पास बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेलते हुए 10 लोगो को पकड़कर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम शेख अनवर पिता शेख मुनीर उम्र 28 वर्ष निवासी विजयराघवगढ़ थाना विजयराघवगढ जिला कटनी,जयन वाधवानी पिता परमानन्द उम्र 34 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला सतना, लवकेश जैन पिता महेश जैन उम्र 33 वर्ष निवासी दक्षिण चौहान नगर पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना ,अतुल जैन पिता कैलाशचन्द्र जैन उम्र 39 वर्ष निवासी पेप्टेक सिटी सोहावल मोड़ थाना सिविल लाइन जिला सतना , नारायण चौधरी पिता स्व. रामप्रसाद चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी मंगलनगर थाना रंगनाथ जिला कटनी, संदीप मिश्रा पिता सुदेश मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कटनी ,मंगल सिंह पिता स्व. प्रीतमलाल उम्र 36 वर्ष निवासी रघुनाथगंज थाना कोतवाली जिला कटनी, अंजू गर्ग पिता रामाधार गर्ग उम्र 41 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शेर चौक थाना कोतवाली जिला कटनी, राजेश पाण्डेय पिता रघुवंश पाण्डेय उम्र 41 वर्ष निवासी बड़गइया रोड मैहर थाना मैहर जिला मैहर एवं साजन बागरी पिता बेटानीलाल बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी धौरहरा थाना सिंहपुर जिला सतना होना बताये जिनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 84000रु नगदी,11 नग मोबाइल फोन, mp19CC/8108 सियाज कार,mp19zE/1436 मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ का पाए जाने से बरामद माल को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं अपराध क्र 102/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।जैन के विरुद्ध थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना में अलग-अलग धाराओं के कुल 23 अपराध, आरोपी राजन बागरी के विरुद्ध थाना सिंहपुर में 04 अपराध एवं नारायण चौधरी, संदीप मिश्रा, अंजू गर्ग के विरुद्ध थाना नागौद में एक-एक अपराध पंजीबद्ध है।
*
अप.धारा-* 102/24 धारा 13 जुआ एक्ट
*जप्ती-* ताश की गड्डी, 84000रु नगदी,11 नग मोबाइल फोन, mp19CC/8108 सियाज कार,mp19zE/1436 मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
**
गिरफ्तार आरोपी-* *1* .शेख अनवर पिता शेख मुनीर उम्र 28 वर्ष निवासी विजयराघवगढ़ थाना विजयराघवगढ जिला कटनी,
*2* .जयन वाधवानी पिता परमानन्द उम्र 34 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला सतना, *3* .लवकेश जैन पिता महेश जैन उम्र 33 वर्ष निवासी दक्षिण चौहान नगर पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना
*4* .अतुल जैन पिता कैलाशचन्द्र जैन उम्र 39 वर्ष निवासी पेप्टेक सिटी सोहावल मोड़ थाना सिविल लाइन जिला सतना
*5* . नारायण चौधरी पिता स्व. रामप्रसाद चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी मंगलनगर थाना रंगनाथ जिला कटनी
*6* .संदीप मिश्रा पिता सुदेश मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कटनी
*7* .मंगल सिंह पिता स्व. प्रीतमलाल उम्र 36 वर्ष निवासी रघुनाथगंज थाना कोतवाली जिला कटनी
*8* .अंजू गर्ग पिता रामाधार गर्ग उम्र 41 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शेर चौक थाना कोतवाली जिला कटनी
*9 राजेश पाण्डेय पिता रघुवंश पाण्डेय उम्र 41 वर्ष निवासी बड़गइया रोड मैहर थाना मैहर जिला मैहर
*10* .साजन बागरी पिता बेटानीलाल बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी धौरहरा थाना सिंहपुर जिला सतना
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी मैहर निरी अनिमेष द्विवेदी,थाना प्रभारी नादन निरी संजय दुवे,सउनि नेक सिंह,प्रआर मुकेश त्रिपाठी, विपिन सोंधिया, रवि चौहान,जय बागरी,आर विनय शुक्ल, राजेन्द्र सिंह,संजय यादव