लोकसभा चुनाव का exit poll सभी राज्यों का आया सामने, भाजपा ने बढ़ाई बढ़त

आज 1 जून को देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण मतदान देश के आठ राज्यों की 57 सीटों पर हो रहे हैं आज शाम को आने वाले एग्जिट पोल के आंकड़ों सामने आ रहे. एमपी के सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के साथ मध्य प्रदेश के लोग कितने नजदीक से जुड़े हैं इसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि लगातार 2004 के बाद से बीच में अगर सवा साल छोड़ दे तो अब 2024 चल रहा लगभग 20 वर्षों से जनता ने भाजपा का साथ दिया है। जनता का प्यार दिनों दिन बढ़ता जा रहा कांग्रेस की जमीन खत्म होती जा रही
साल 2014 में एमपी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 29 में से 27 सीटें प्राप्त हुई थी 2019 में भाजपा ने मध्य प्रदेश में 29 में से 28 सीटें जीती 2014 में जिस तरह से पीएम मोदी के कामों को लेकर जनता के बीच गए हैं
भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने मेहनत की है जनता जिस प्रकार से भाजपा से प्रेम करती है। इससे सभी प्रकार के अभी तक जो रुझान आ रहे हैं. वह बता रहे हैं कि हमारी सरकार कार्यकर्ताओं के काम के बीजेपी के प्रेम के पीएम मोदी के नाम के आधार पर एक बार फिर से हम प्रदेश की सभी सीटों झोली में देने वाले हैं
400 पार का किया है दावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 2014 में भाजपा ने कहा था उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगी तो पूर्ण बहुमत मिला 2019 में कहा था कि 300 पार होगा तो 300 पर हुआ 2024 में 400 पार का लक्ष्य बनाया है तो अब 400 पर के लक्षण स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं
Exit poll: लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल सभी राज्यों का आया सामने, भाजपा ने बढ़ाई बढ़त
रिपब्लिक टीवी के अनुसार NDA – 353 – 368, INDIA 118- 133, OTHER 43-48
एनडीटीवी के अनुसार – NDA – 365 , INDIA – 142, OTHER – 36
जन की बात – NDA – 362 – 392, INDIA – 141- 161, OTHER – 10- 20
इंडिया न्यूज – NDA – 371, INDIA – 125, OTHER 47