मप्र सरकार ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए क़ानून मप्र भू राज संहिता 1959 के धारा 170 खा लेकिन सत्ताधारी पार्टी विधायक के संरक्षण में कुछ लोग ही जमीन पर कब्जा किए है।
जिला सीधी भले ही मप्र सरकार ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए क़ानून बनाया है, लेकिन सीधी जिले में भाजपा विधायक के संरक्षण में ही कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिन लोगों ने कब्जा किया है उनको भाजपा विधायक का संरक्षण है।
भूमाफियाओं को भाजपा विधायक का संरक्षण
ग्राम जमोड़ी कला क्षेत्र के जमोड़ी के निवासी दुआसिया सिंह संत कुमार सिंह दसरथ सिंह का आरोप है कि वो अपने खेत में मकान बना रहा था। तभी गांव के ही रमेश गौतम ने फर्जी तरीके से लगभग 2.5 एकड़ जमीन अवैध तरीके से उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। अब रमेश गौतम ने फर्जी तरीके से जमीन कब्जा की हुई जमीन को भाजपा विधायक कुंवर सिंह टेकाम को अवैध तरीके से विक्रय कर दिया है
जिससे मूल भू अधिप्त धारी हिरा सिंह दुआसिया सिंह संत कुमार सिंह दसरथ सिंह अब पीड़ित की माने तो इन लोगों को कहना है धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम का संरक्षण है। जिससे पीड़ित पक्षकार विधायक के द्वारा प्रशासनिक एवं मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और अब उनके कब्जे की जमीन को बेदखल करवाने की धमकी दिया जा रहा है जोकि फरियादी को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।