सिंगरौली। जयपुर राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आज बुधवार को करणी सेना परिवार ने माजनमोड़ में पुतला दहन करते हुए वहां से पैदल कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विगत 5 दिसंबर को जयपुर राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर कुख्यात हमलावरों द्वारा गोलीबारी कर निर्मम हत्या कर दी गई। साथ ही सुखदेव सिंह के सहयोगी नवीन शेखावत भी बचाव के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। बताया गया सुखदेव सिंह सर्वसमाज के उत्थान में आंदोलन करते बीत गया।
इससे पूरे राजस्थान सहित संर्पूण देश में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उक्त घटना की जिम्मेदारी एक कुख्यात आपराधिक गैंग ने ली है। इसके बाद भी अभी तक गिरफ्तारी न हो पाना विरोध के क्रम को और बढ़ावा देने जैसा है। करणी सेना परिवार मध्यप्रदेश की सिंगरौली इकाई ने मांग किया है कि अपराधियों का ट्रायल का हवाला न दिा जाए क्योंकि उनको दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक करोड़ का सरकारी इनाम घोषित किया जाए ताकि उनकी खोजबीन में रफ्तार बढ़े। अपराधियों की सूचना मिलते ही उनका एनकाउंटर किया जाए ताकि उनके जैसे अन्य अपराधियों का मनोबल गिरे और ऐसी घटनाओं में विराम लग सके। सोशल मीडिया में अपराधियों के समर्थन में कुछ असामाजिक तत्व लगातार लिख रहें और अपराधियों को नायम दिखाने का प्रयास कर रहे हैं,ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही हो ताकि समाजिक एकता बनी रहे। सुरक्षा एलर्ट पूर्व में जारी हो चुका था लेकिन सुखदेव सिंह की हत्या को लेकर बावजूद इसके उनको सुरक्षा मुहैया नही कराई गई तो मामले से जुड़े सक्षम अधिकारियों पर भी दण्डात्ममक कार्यवाही हो। इस दौरान करणी सेना परिवार मौजूद रहा।