trial run में बेपटरी हुई Kanpur-Prayagraj मेमू ट्रेन, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित, कई गाड़ियों के थम गए पहिए
संचालन परीक्षण के तहत लोको शेड से सेंट्रल स्टेशन जा रही मेमू ट्रेन हादसाग्रस्त हो गई। कानपुर लोको केबिन-बी के पास हादसे के बाद ओवरहेड इलेक्ट्रिक यानी ओएचई लाइन बंद करने के दौरान दिल्ली-हावड़ा रूट और सेंट्रल के आसपास मुंबई, लखनऊ व प्रयागराज की ओर आने-जाने वाली 55 ट्रेनें लगभग 30 मिनट तक जहां की तहां खड़ी रहीं। पांच मालगाड़ी भी मुख्य ट्रैक से मालगोदाम के बीच प्रभावित रहीं।
झटके के साथ उतरे कोच
बिना यात्रियों के संचालन परीक्षण (ट्रायल रन) के तहत फजलगंज स्थित लोको शेड से प्रयागराज जा रही 15 कोच की मेमू ट्रेन के दो कोच रात पौने आठ बजे अचानक झटके के साथ कानपुर लोको केबिन-बी के पास पटरी से उतर गए।
गार्ड ने नीचे उतरकर देखने के बाद चालक को जानकारी दी। थोड़ी देर में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ ही सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर सेंट्रल संतोष कुमार त्रिपाठी, आरपीएफ व जीआरपी टीम मौके पर पहुंच गई। पौने 11 बजे तक दोनों कोच पटरी पर ले आए गए। एक कोच को काटना भी पड़ा।
ट्रेन में नहीं था कोई यात्री
ट्रेन में कोई यात्री नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। इससे पहले राहत कार्य के लिए ओवरहेड इलेक्ट्रिक यानी ओएचई लाइन बंद करने के कारण 25 मिनट तक दिल्ली-हावड़ा रूट, सेंट्रल स्टेशन व आसपास के सभी रेल ट्रैक की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
55 ट्रेनें रोकी गई
इससे नेताजी एक्सप्रेस, मनवर संगम एक्सप्रेस, हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली तेजस राजधानी, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस समेत इन मार्गों पर दौड़ रही 55 ट्रेनों को रोकना पड़ा।