संयुक्त संचालक भोपाल ने छात्रवृत्ति स्वीकृत/ वितरण की किए समीक्षा
सिंगरौली। वर्ष 2023-24 छात्रवृत्ति स्वीकृत/वितरण की समीक्षा जिले के सभी संकुल प्राचायों की उपस्थिति में जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल के संयुक्त संचालक अवनीश चतुर्वेदी के उपस्थित में गुरूवार को किया गया। जिसमे एमपीटी एएएस पोर्टल पर एससी/एसटी के प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक की प्रोफाइल क्रिएट एवं अप्रुवल/स्वीकृत की कार्यवाही 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिन विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र नही बने है उनके फार्म भरवाकर एसडीएम इकार्यालय में जमा करें। जिन विद्यार्थियों के जन्म तिथि में अंतर है उनकी सूची बनाकर संकुल में जमा करें। जिसके आधार पर आधार कार्ड सुधरवाने हेतु संकुलवार शिविर लगाई जा सके। जिन विद्यार्थियों की एनपीसीआई एक्टिव नही है उनकी एनपीसीआई बैंक में संपर्क कर ऐक्टिव करायें।
जिन विद्यार्थियों की प्रोफाइल क्रिएट हो गई है उनकी अपु्रवड एवं स्वीकृत की कार्यवाही 3 दिवस के अंदर पूर्ण करें। साथ ही सहायक संचालक शिक्षा सुश्री कविता त्रिपाठी ने संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिया कि 1 जून से प्रारंभ हो रही स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सभी संकुल प्राचार्य करेंगे। लंबे समय से अनुपस्थित एवं निलंबित शिक्षकों की जानकारी भेजें ।