बिहार में JDU विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार, MLA पर लगा था RJD से सांठगांठ का आरोप
बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद भी सियासी हलचल थमी नहीं है. एक तरफ जहां राजद नेताओं पर जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगा. वहीं, अब खबर है कि जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, बीमा भारती पर दबाव बनाने के लिए सोमवार सुबह अवधेश मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया था और अब उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
बता दें कि बीमा भारती उन पांच विधायकों में से एक थी, जिससे पार्टी पिछले दो-तीन दिनों से संपर्क नहीं कर पा रही थी और आशंका जताई जा रही थी कि यह लोग आरजेडी के साथ मिल गए हैं.
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत से पहले चर्चा थी कि जेडीयू विधायक बीमा भारती बागी हो सकती हैं. दरअसल आरजेडी ने एनडीए के 8 विधायकों को साथ लेकर नीतीश सरकार को गिराने का खेल रचा था. इसमें जेडीयू के पांच और बीजेपी के तीन विधायक थे.