Indian Navy ने समुद्री लुटेरों के मंसूबों पर फेरा पानी, ईरानी और पाकिस्तानी नागरिकों को ऐसे कराया मुक्त
भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी के नजदीक सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों के हमले को विफल करते हुए ईरानी और पाकिस्तानी चालकों वाला जहाज बचा लिया है। ईरान के झंडे वाले जहाज एफवी ओमरिल के चालक दल में 11 ईरानी नागरिक और आठ पाकिस्तानी नागरिक हैं।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवल ने बताया कि सात समुद्री लुटेरों ने एफवी ओमरिल पर हमला कर उसके चालकों को बंधक बना लिया और मालवाहक जहाज को कब्जे में लेकर उसे अपने ठिकाने की ओर ले जा रहे थे। उसी समय जहाज द्वारा भेजा गया आपातकालीन संदेश भारतीय नौसेना को प्राप्त हुआ। इस पर नौसेना ने अपहृत जहाज के नजदीक मौजूद अपने युद्धपोत आइएनएस शारदा को वहां के लिए रवाना किया।
कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार तड़के भारतीय युद्धपोत ने ईरानी जहाज के नजदीक पहुंचकर उसका रास्ता रोक दिया। इसके बाद युद्धपोत में तैनात फाइटर बोट्स ने अपहृत जहाज को घेर लिया और लुटेरों को जहाज छोड़कर जाने की चेतावनी दी। खुद को घिरा देख लुटेरों ने जान बचाना ही उचित समझा और वे जहाज छोड़कर भाग निकले। इसके बाद जहाज पर पहुंचे नौसेना के कमांडो ने चालक दल की कुशल-क्षेम पूछी।