भारत का इंट्रेस्ट नहीं, फिर भी रूस ने दिया सबसे खतरनाक फाइटर जेट का प्रपोजल … जानिए कितना ताकतवर है Su-57
रूसी मीडिया में कुछ समय से ये खबर चल रही है कि रूसी सरकार भारत के साथ मिलकर Su-57 फाइटर जेट्स का संयुक्त निर्माण करना चाहता है. वह इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को भी प्रस्ताव भेज चुका है. यह फाइटर जेट दुनिया के दस सबसे खतरनाक फाइटर जेट्स में दूसरे नंबर पर आता है.
भारत इस प्रोजेक्ट में एकदम इंट्रेस्ट नहीं ले रहा है. क्योंकि उसके अपने फाइटर जेट्स के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. सबसे पहली चिंता की बात है सुखोई सू-57 फाइटर जेट की परफॉर्मेंस. क्या यह पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट भारत के लिए उपयुक्त होगा. क्योंकि भारत खुद स्वदेशी एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) बनाने में जुटा है.
Su-57 स्टेल्थ है लेकिन भारत के नए फाइटर जेट किसी भी खतरनाक फाइटर जेट से ज्यादा खतरनाक होंगे. Su-57 फाइटर जेट्स की इंजन टेक्नोलॉजी, राडार सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमता को लेकर भारत को चिंता है