Breaking NewsMadhya Pradesh

TRS College में
कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी की ओर से कॉलेज चलो अभियान के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय में समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति के नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश शुक्ल को नियुक्त किया है। प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कॉलेज चलो अभियान से प्रवेश लेने वाले छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी।

टीआरएस महाविद्यालय में सेमेस्टर पद्धति से अध्ययन होता है और महाविद्यालय में छात्रों के विकास के लिए सभी साधन उपलब्ध हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्कूलों के प्राचार्य के सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु आज रीवा नगर के हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य की एक बैठक महाविद्यालय में आयोजित की गई और आगामी रुपरेखा को तय किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक रीवा नगर की हायर सेकेंडरी स्कूलों में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ई प्रवेश प्रक्रिया, विषयों का चयन, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाएं, छात्रवृत्ति, एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रॉस, क्रीडा आदि की जानकारी महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को उपलब्ध कराएंगे एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी करेंगे। यह अभियान 12वीं पास विद्यार्थियों के प्रवेश के प्रति जागरूकता के लिए 11 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp