RewaState

निर्माण कार्यों के लिए हाउसिंग बोर्ड को तत्काल भूमि उपलब्ध कराएं – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत जल संसाधन विभाग के जर्जर आवासीय भवनों की 60728 वर्ग मीटर जमीन तथा जल संसाधन विभाग के ही मुख्य अभियंता कार्यालय की 5716 वर्ग मीटर जमीन पर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत इस परियोजना में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के 165 शासकीय आवास तथा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता का कार्यालय एवं नवीन रेस्ट हाउस का निर्माण प्रस्तावित है। स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए हाउसिंग बोर्ड को तत्काल भूमि उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि जल संसाधन विभाग के पुर्वा डिवीजन तथा अन्य कार्यालयों की सामग्री एवं भू अर्जन के रिकार्ड शिल्पी प्लाजा में रिक्त भवन में 7 दिवस में भण्डारित कराएं। एसडीएम हुजूर जल संसाधन विभाग को आवश्यक शासकीय भवन उपलब्ध कराएं। हाउसिंग बोर्ड जमीन प्राप्त होते ही निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराए। कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड रतहरा तालाब का शीघ्र लोकार्पण कराएं। इसके फूड जोन में निर्मित दुकानों को अनुबंध के आधार पर संचालन के लिए नगर निगम को सौंपे। आयुक्त नगर निगम सक्षम संस्था या व्यक्ति को अनुबंध के आधार पर दुकानें प्रदान करें। बीहर रिवर फ्रंट के भी शेष बचे कार्यों को तेजी से पूरा कराएं। नवीन सर्किट हाउस भवन का निर्माण कार्य 15 मई तक पूरा कराएं।

बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि सिविल लाइन पार्क में बनाए जा रहे फूड जोन तथा रतहरा तालाब के फूड जोन को अनुबंध के आधार पर आवंटित किया जाएगा। इसके द्वारा प्राप्त राशि से पार्क और रतहरा तालाब की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस में प्लास्टर का कार्य किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 31 मई तक पूरा किया जाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीके द्विवेदी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp