पुलिस के खौफ से बौखलाए अवैध रेत माफियाओ ने अनर्गल लगा रहे आरोप एसपी के निर्देश पर नौडिहवा पुलिस अवैध कार्यो पर लगाई है अंकुश
सिंगरौली। जिले भर में अवैध रेत माफियाओ के द्वारा रेत के कारोबार को बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। जहां कई इलाकों में पुलिस की चौकसी बनी हुई है। इसी तरह का कुछ मामला गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी मैं देखने को मिल रहा है
जहां चौकी प्रभारी के द्वारा अवैध रेत कारोबारियो पर लगातार कार्यवाही किए जाने के बाद रेत माफिया बौखला गए हैं। जिसके चलते अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नौडिहवा पुलिस लगातार अवैध कार्यो पर शिकंजा कस रही है।
इधर बता दे कि नौडिहवा चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के साथ-साथ अवैध रेत कारोबारियो पर लगाम कसा गया है। बताया जाता है कि नौडिहवा चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी के द्वारा लगातार सर्चिंग करते हुए अवैध कार्यों पर पूरी तरीके से शिकंजा कसते हुए कार्यवाही की जा रही है। कई मर्तबा चौकी प्रभारी नौडिहवा के द्वारा कार्यवाही भी की गई।
जिसके चलते रेत माफियाओं के द्वारा अनर्गल आरोप लगाये जा रहे थे। अभी हाल ही में अवैध रेत माफियाओं के द्वारा राज्य मंत्री के नाम को भी उछाला गया था कि राज्य मंत्री के इशारे पर अवैध रेत का कारोबार फल फूल रहा है। ऐसा आरोप इसलिए लगाया गया था की चौकी प्रभारी के द्वारा अवैध कार्यों पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया गया है जिसके चलते स्थानीय अवैध माफियाओं के द्वारा राज्य मंत्री को भी इस मामले में घसीटा गया। जिस पर राज्य मंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए कहा था कि ऐसे अनर्गल आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।