जियावन थाना क्षेत्र में अवैध रेत, ड्रग्स के कारोबारियों की चांदी
पुलिस की सरपरस्ती में बेखौफ संचालित हो रहे है जरायम धंधे
सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध कारोबारियों के लिए एक मुफीद स्थान बन गया है। पुलिस की सरपरस्ती में इन दिनों अवैध रेत का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर दूर उक्त थाना क्षेत्र में आला अधिकारियों की नजर नहीं पहुंचती जिसका फायदा जियावन पुलिस बखूबी उठा रही है।
सूत्रों की मानें तो जियावन थाना क्षेत्र में हेरोईन जैसे मादक पदार्थ की चपेट में युवा आ रहे हैं। ड्रग्स के कारोबारियों द्वारा बेखौफ होकर युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है। वहीं अवैध गांजा भी खुलेआम बिक्री हो रहा है। जियावन थाना क्षेत्र के छोटी मोटी गुमतियों के साथ किराना की दुकानों में अवैध गांजा तथा अवैध शराब खुलेआम बिक रही है।
थाना क्षेत्र में जो भी जरायम धंधे संचालित हैं उन धंधेबाजों से जियावन पुलिस बकायदे हर हमीने नजराना भी ले रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब, ड्रग्स व अवैध रेत के कारोबारियों से बकायदे हर महीने सुविधा शुल्क की वसूली एक रजिस्टर बनाकर किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जियावन पुलिस की लचर पुलिस व्यवस्था के कारण पूरा थाना क्षेत्र अवैध धंधों के लिए विख्यात होता जा रहा है परन्तु आला अधिकारियों की इस क्षेत्र पर नजर नहीं पड़ रही है।