अमानगंज ठेका से गांव-गांव पहुंचाई जा रही है अवैध शराब
पुरैना जेके सीमेंट कंपनी के पास चल रहे दर्जन भर अवैध शराब के अड्डे
/जिले के पुलिस कप्तान साईं कृष्णा एस थोटा के द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अन्य अवैध व प्रतिबंधित मादक पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन व बिक्री को रोकने चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं प्रयासों में काफी सफलता मिली है। इसके बावजूद गांव-गांव अवैध शराब बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही मामला अमानगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां लायसेंसी शराब ठेकेदार के कुछ कर्मचारियों के द्वारा मोटरसाइकिलों से खुलेआम शराब की पेटियां गांव-गांव पहुंचाई जा रही हैं। पुलिस थाना से चंद कदमों की दूरी पर संचालित शराब ठेके से खुलेआम हो रहे शराब के अवैध परिवहन को जिम्मेदारों के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।
आबकारी विभाग के महुआ की कच्ची शराब पकड़ने तक सीमित है। शराब ठेकेदार द्वारा गांव-गांव अवैध रूप से बिकवाई जाने वाली शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जेके सीमेंट कंपनी पास जगह-जगह बिक रही अवैध शराब इसी प्रकार ग्राम पुरैना में जेके सीमेंट कंपनी के पास लगभग दर्जन भर अवैध शराब के अड्डे संचालित बताए जा रहे हैं, जहां खुलेआम अंग्रेजी एवं देसी शराब की बिक्री हो रही है, यहां बिकने वाली शराब के खरीददार अधिकतर जेके सीमेंट कंपनी से सीमेंट लोड कर बाहर ले जाने वाले ट्रकों ऑन के ड्राइवर और उत्तर प्रदेश के जीके सीमेंट प्लांट के लिए क्लिंकर ले जाने वाले ट्राला के ड्राइवर होते हैं।
जिसकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार अमानगंज थाना, सिमरिया थाना और आबकारी विभाग के अधिकारियों व उड़नदस्ता को अवैध शराब की बिक्री की सूचना देने की जानकारी प्राप्त हुई है लेकिन सख्त कार्यवाही नहीं होने से अवैध शराब की बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है।