निर्यातक बनना चाहते हैं तो सरकार करेगी आपकी मदद, जल्द लॉन्च होगा ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफार्म
छोटे-छोटे शहर व ग्रामीण इलाके में रहने वाले युवा उद्यमी भी अब आसानी से निर्यातक बन सकेंगे। इस काम में सरकार उनकी मदद करेगी। इस मदद के लिए अगले दो-तीन माह में विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफार्म लॉन्च करने जा रहा है जहां निर्यात व आयात संबंधी सभी प्रकार की जानकारी के साथ भविष्य में उन्हें वित्तीय मदद की भी सुविधा दी जाएगी।
इस प्लेटफार्म पर डीजीएफटी की तरफ से हेल्पडेस्क भी चलाया जाएगा ताकि निर्यातक बनने के इच्छुक उम्मीदवार को उनके हर सवाल का सही जवाब मिल सके। अभी युवा उद्यमियों को यह पता नहीं चल पाता है
कि वे निर्यातक कैसे बने और निर्यातक बनने के लिए उन्हें क्या करना होगा, किन उत्पादों का वे निर्यात कर सकते हैं, इसकी क्या प्रक्रिया है और किस देश में उनका उत्पाद बिकेगा। ऐसे सभी सवालों का जवाब मिलने से देश के सभी जिलों से निर्यातक बन सकेंगे। इससे वस्तुओं के निर्यात में सभी राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ेगी। अभी देश के कुल वस्तु निर्यात में गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व कर्नाटक जैसे सिर्फ चार राज्यों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है।