सिंगरौली। सामुदायिक भवन चितरंगी में उपखंड प्रशासन द्वारा नव निर्वाचित विधायक श्रीमती राधा सिंह को राज्य मंत्री बनाए जाने पर स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे उपखंड प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा स्वागत फूलमाला गुलदस्ता से किया और उपखंड अधिकारी चितरंगी असवन राम चिरामन ने स्वागत भाषण में मंत्री को आश्वस्त किया की जनता की सेवा के लिए शासन की कोई भी योजना धरातल तक पहुंचे की और शासन की मनसा पूर्ण होगी
वही तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह ने स्वागत भाषण में राज्य मंत्री को अवगत कराया की राजस्व विभाग के कोई भी प्रकरण के लिए जनता को भटकना नहीं पड़ेगा और राजस्व विभाग के अंतर्गत योजनाओ में विलम्ब नही होगा जनता तक पहुंचेगी। शासन प्रशासन जनता के समन्वय को बनाते हुए चितरंगी क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में जोड़ कर सभी को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस उपखंड अधिकारी आशीष जैन ने मंत्री के समक्ष अपनी बात आत्मविश्वास के साथ रखा की चितरंगी क्षेत्र में दो थाना और दो चौकी है जो सुरक्षा की दृष्टि से शांति कायम करने की पूरा प्रयास रहेगा । पुलिस द्वारा किसी भी तरह से निरपराध व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। इस क्षेत्र में गुंडा बदमाश अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों पर शक्ति से नजर रखी जाएगी ताकि क्षेत्र में अमन चयन शांति का वातावरण बना रहे। राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा की ससुर पूर्व मंत्री स्व जगन्नाथ सिंह के पद चिन्हों पर चल कर जनता की सेवा करूंगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद पंचायत चितरंगी के सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी ने बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत चितरंगी के 126 ग्राम पंचायतों में चल रही है।