National

Visakhapatnam रेलवे स्टेशन पर भयंकर आग, कोरबा एक्सप्रेस के कई एसी बोगी जलकर राख

Visakhapatnam रेलवे स्टेशन पर रविवार को भयंकर आग लग गई। कोरबा से विशाखापट्टनम और फिर तिरुमाला की ओर जा रही ट्रेन इस आग की चपेट में आ गई। कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी, जब इसकी कई बोगियों में आग लग गई। इस दुर्घटना में कोरबा एक्सप्रेस की M1, B7, और B6 एसी बोगियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे के दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यात्रीयों में मचा हड़कंप

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। कई घंटों की मेहनत के बाद आग को नियंत्रण में लाया गया। जल रही सभी बोगियां एसी थीं। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Visakhapatnam रेलवे स्टेशन पर भयंकर आग, कोरबा एक्सप्रेस के कई एसी बोगी जलकर राख

कोई हताहत नहीं हुआ

कोरबा एक्सप्रेस के B6 और B7 बोगियों से धुंआ उठता हुआ देखा गया। यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे यहां पहुंची थी और 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए रवाना होने वाली थी। तभी B7 कोच से धुंआ निकलता हुआ देखा गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम को बुलाया गया। आग B7, B6 और M1 कोचों तक फैल गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

झारखंड ट्रेन दुर्घटना में 2 की मौत, 20 घायल

झारखंड के सैरािकेला-खरसावन जिले में हाल ही में एक ट्रेन दुर्घटना हुई। मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 कोच सुबह के समय पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए। यह दुर्घटना सुबह 3:45 बजे जामशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबंबू के पास, दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के चक्रधरपुर डिवीजन के तहत हुई।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp