Holi special trian: जबलपुर और रीवा से 4 स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा,
रेलवे ने होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए भोपाल, जबलपुर, रीवा से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
होली के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. उत्सव में बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए राजधानी भोपाल, जबलपुर और रीवा से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दानापुर के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं.
चूंकि भोपाल से रीवा जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है, इसलिए रीवा रेवांचल एक्सप्रेस की प्रतीक्षा को कम करने के लिए भोपाल और रीवा के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
1. 02185-02186 रीवा-रानी कमलापति-रीवा
02185 रीवा-रानी कमलापति-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर रात 09:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. 02186- 23 मार्च को रानी कमलापति से 10:15 बजे प्रस्थान कर 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
2. 01704-01703 रीवा-रानी कमलापत के बीच दो-दो ट्रिप चलेगी।
01704 – 30 और 31 मार्च को रीवा से 06:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. 01703 – 31 मार्च और 01 अप्रैल, यह रानी कमलापति से 06:15 बजे: 25 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 05:00 बजे रीवा पहुंचेगी।
3. 01663-01662 रानी कमलापति-दानापुर 3-3 ट्रिप चलेगी. जिसमें से 01663- भोपाल रानी 18, 23 और 27 मार्च को दोपहर 2:20 बजे कमलापति से चलेगी.
4. 01705-01906 जबलपुर-दानापुर दो-दो ट्रिप चलेगी. 01906 – 19 और 26 मार्च को जबलपुर से शाम 07:45 बजे चलेगी।